-संवाददाता-
अम्बिकापुर,25 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। जिले में 26 से 28 अक्टूबर तक सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महापर्व के दौरान श्रद्धालु नदियों और तालाबों के घाटों पर इकट्ठा होकर धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना करेंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होंगे, जिसके कारण सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले में छठ पूजा के पर्व के मद्देनजऱ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा, राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के पालन में पुलिस बल द्वारा 14 प्रमुख घाटों पर 225 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इन घाटों में प्रमुख रूप से खर्रा नदी (घुनघुट्टा बांध) और शंकरघाट (रामानुजगंज रोड) शामिल हैं, जहां पर लगभग 50-50 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही, छठ घाटों पर प्रशिक्षित गौतखोर भी तैनात किए गए हैं, जो अपनी पैनी नजर से सुरक्षा बनाए रखेंगे। गौतखोर श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव में मदद करेंगे। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है, ताकि वे आसामाजिक तत्वों की पहचान कर सकें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चैन स्नैचिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई कर सकें।
इसके अलावा, 5 पेट्रोलिंग टीमों को दो शिफ्टों में तैनात किया गया है, जो लगातार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करके यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगी। पूरे जिले में छठ पूजा के दौरान करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न रूटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिले के न्यू बस स्टैंड से रायपुर और रायगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसों के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही,बनारस,वाड्रफनगर,मनेन्द्रगढ़ और प्रतापपुर की ओर जाने वाली बसें भी यथावत चलेंगी। हालांकि,शंकरघाट और घुनघुट्टा बांध की ओर जाने वाली चारपहिया वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। रामानुजगंज से आने वाली यात्री बसों और चारपहिया वाहनों को भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां सकालो निकलकर जाना होगा। इसके अलावा, 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे से दरिमा की ओर से घुनघुट्टा नदी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया जाएगा,जो अब दरिमा एयरपोर्ट के पास हाई स्कूल रोड से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। मालवाहक वाहनों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 26 अक्टूबर के दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक और 27 अक्टूबर के दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर के सुबह 10 बजे तक शहर और रिंग रोड में मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम खासकर भारी वाहनों और मालवाहक वाहनों के कारण होने वाली जाम और यातायात जटिलताओं को कम करने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के वाहन को सुगमता से पार्क करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन स्थलों में संजय पार्क के सामने, वन विभाग के बाउंड्री वॉल के पास, सूटन ढाबा के पास और मुक्तिधाम मोड़ के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
घुनघुट्टा नदी के पास स्थित पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहां से श्रद्धालु घाट पर अपनी पूजा अर्चना के लिए जाएंगे। अंबिकापुर से घुनघुट्टा नदी छठ घाट पूजा के लिए जाने वाले सभी चारपहिया वाहन, घुनघुट्टा नदी पार करते हुए नदी के दाएं तरफ स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे से घुनघुट्टा नदी पुलिया से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। दरिमा से आने वाले वाहनों के लिए घुनघुट्टा नदी पास स्थित फुटबॉल ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार, श्रद्धालुओं को पार्किंग और यातायात की किसी भी परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। इस व्यापक व्यवस्था के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षा, यातायात सुविधा और एक सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur