Breaking News

बिलासपुर@बॉक्सिंग रिंग में बर्थडे बना विवाद का रिंग,शराब-चिकन पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त,जीएम से मांगा जवाब

Share

  बिलासपुर,24 अक्टूबर 2025। रेलवे के खेल परिसर में अनुशासनहीनता का बड़ा मामला सामने आया है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में शराब और नॉनवेज पार्टी मनाने के विवाद पर अब हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई करते हुए रेलवे के जीएम से शपथपत्र तलब किया है और पूछा...दोषी अधिकारियों और कोचों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई? मामला बिलासपुर जोन के रेलवे बॉक्सिंग क्लब का है, जहां स्पोर्ट्स सेल के प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने साथी कोच देवेंद्र यादव के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। पार्टी में कई अधिकारी और कोच मौजूद थे। इस दौरान बॉक्सिंग रिंग के मेट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया गया,जिस पर शराब की बोतलें, बीयर के ग्लास और नॉनवेज की प्लेटें रखी गईं। चारों ओर कुर्सियां लगाकर देर रात तक पार्टी चली।

खिलाडि़यों का विरोधः खिलाडि़यों ने इसे आस्था का अपमान बताया है। उनका कहना है— यही रिंग हमारी साधना की जगह है,जहां हम रोज मेहनत करते हैं। इस पर शराब और मांस रखकर उन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं,जिनमें अधिकारी शराब के ग्लास लिए पोज देते दिख रहे हैं।
रेल प्रशासन की सफाईः विवाद बढ़ने पर रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीर माना है। सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा,खिलाडि़यों के अभ्यास स्थल पर शराब पार्टी अस्वीकार्य है। जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई निश्चित है। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे स्पोर्ट्स सेक्शन में अनुशासनहीनता की शिकायतें पहले भी उठ चुकी हैं,लेकिन इस बार मामला उस जगह की पवित्रता से जुड़ा है ।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 25 OCTOBER 2025

Share 25 OCTOBER 2025 AMBIKAPUR GG NEWS PAPER MINIMUMDownload Share

Leave a Reply