बेंगलुरु,24 अक्टूबर 2025। बेंगलुरु से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर एक टैक्सी ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। यह पूरी घटना एक राहगीर के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई,जिसके बाद यह मामला शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। घटना आरटी नगर फ्लाईओवर के पास स्थित शेल पेट्रोल स्टेशन के नजदीक हुई बताई जा रही है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी कुछ मिनटों के लिए पार्क की थी,तभी वहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचा और उस पर चिल्लाने लगा। देखते ही देखते बात बढ़ गई और पुलिसकर्मी ने कथित रूप से ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में साफ दिखता है कि पुलिसकर्मी ड्राइवर पर गुस्से में चिल्ला रहा है,जबकि ड्राइवर खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि ड्राइवर ने अपनी गाड़ी केवल पांच मिनट के लिए पार्क की थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और उसे डांटने लगा। जब ड्राइवर ने अपनी बात समझाने की कोशिश की,तो पुलिसकर्मी ने सार्वजनिक रूप से उसे थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया,जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ,बेंगलुरु सिटी पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur