Breaking News

नई दिल्ली@पीयूष पांडे की मौत से विज्ञापन उद्योग में मातम,मोदी अभियान के प्रमुख रणनीतिकार थे…

Share


नई दिल्ली,24 अक्टूबर 2025। भारतीय विज्ञापन जगत को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। प्रसिद्ध एड गुरु पीयूष पांडे का 70 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। उनकी रचनात्मकता और विज्ञापन उद्योग में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पीयूष पांडे भारतीय विज्ञापन जगत के सबसे प्रभावशाली और सम्मानित व्यक्तित्वों में से एक थे। उन्हें एड गुरु के नाम से जाना जाता था। उनके हाथों से निकलने वाले विज्ञापन न केवल यादगार होते थे,बल्कि उन्होंने भारतीय विज्ञापन की दिशा और शैली को भी प्रभावित किया। पीयूष पांडे ने कई प्रसिद्ध विज्ञापन कैंपेन तैयार किए। उनमें सबसे प्रमुख था ‘अबकी बार मोदी सरकार’। यह स्लोगन भारतीय राजनीति में बहुत ही प्रभावशाली रहा और जनता के बीच व्यापक चर्चा का विषय बना। इसके अलावा,उन्होंने ‘ठंडा मतलब कोका कोला’ जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड विज्ञापन भी बनाए,जो आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं। उनकी रचनात्मकता सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित नहीं थी। पीयूष पांडे लेखक,शिक्षाविद और भाषाविद् भी थे। उन्होंने विज्ञापन और संचार के क्षेत्र में कई नई सोच और तकनीकें पेश कीं। उनके विचार और शिक्षण शैली ने कई नई पीढ़ी के विज्ञापन पेशेवरों को प्रेरित किया। पीयूष पांडे का काम केवल ब्रांड प्रमोशन तक सीमित नहीं रहा। उनके विज्ञापन ने जन जागरूकता,राजनीति और सामाजिक संदेशों को भी प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुँचाया। उन्होंने भारतीय विज्ञापन उद्योग को वैश्विक मानक के अनुरूप ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Share

Check Also

बेंगलुरु@सर कहकर समझाता रहा ड्राइवर,ट्रैफिक आरक्षक ने जबरन मारा तमाचा

Share बेंगलुरु,24 अक्टूबर 2025। बेंगलुरु से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल …

Leave a Reply