अम्बिकापुर@सेवा भावी बहनों ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे नए कपड़े और मिठाई

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
दिवाली का त्योहार इस बार शहर के सेवाभावी बहनों के लिए और भी खास बन गया। विगत कई वर्षों से शहर में सामाजिक सरोकार के तहत खुशी के इस पल को जरूरतमंदों के साथ बांटने का सिलसिला जारी है। इस बार भी मातृछाया,बालसंप्रेक्षण गृह,विशेष बालक गृह,गांव और आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े,फटाके और मिठाई बांटी गई। इस सेवा कार्य में शहर की कई प्रमुख बहनों ने हिस्सा लिया, जिनमें डॉ. पुष्पा सोनी, शारदा अग्रवाल, वंदना दत्ता, नीलिमा गोयल, लिली बसु, इला शर्मा, अंजुम शमीम, सीता शर्मा, रत्ना श्रीवास्तव, पूनम जायसवाल, नुजहत फातिमा, संजीता स्वर्णकार, आशा गुप्ता, विमला यादव, सिम्मी छाबड़ा, ज्योति चोपड़ा, विक्की कथूर, नमिता चावला, सपना चोपड़ा, किरण भाटिया, सुनीता चोपड़ा, अनुभा डबराल, रीना पॉल, रीता चोपड़ा प्रमुख रूप से शामिल थीं। मुकेश अग्रवाल ने इस कार्य में फटाके देकर योगदान दिया, वहीं पंचशील और जायसवाल होटल से मिठाई भी वितरित की गई। इस बार 100 बच्चों को नए कपड़े पहनाए गए और उनके चेहरे पर आई खुशी ने इस सेवा कार्य को और भी यादगार बना दिया। इस तरह से, सेवा भावी बहनों और उनके साथी सदस्यों ने दिवाली के इस खास मौके पर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियों के रंग भरने की कोशिश की।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply