जगदलपुर@जगदलपुर के बाद अब गरियाबंद में हथियार डालेंगे नक्सली

Share


नक्सल लीडर सुनील बोला…अभी हमारे पास मौका पहले हमें बचना है,सोनू दादा हथियार सौंप चुके


जगदलपुर,18 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब गरियाबंद में भी नक्सलियों ने हथियार डालने की घोषणा की है। उदंती एरिया कमेटी के नक्सली लीडर सुनील ने पर्चा जारी कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही अपने साथियों से भी हथियार डालने की अपील की है। नक्सल लीडर सुनील ने पर्चा में लिखा कि आज की परिस्थितियों के अनुसार हथियार के साथ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। इसलिए हथियार छोड़ रहे हैं। पहले सोनू दादा ने 60 साथियों के साथ महाराष्ट्र में सरेंडर किया। फिर लीडर रूपेश ने 210 साथियों के साथ हथियार छोड़ा। सुनील ने लिखा सशस्त्र आंदोलन को विराम दिया है। इन सभी ने सरकार को अपने हथियारों को सौंप दिया है। हथियार बंद संघर्ष को विराम देने के लिए सोनू ने बुकलेट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि आज की परिस्थितियों में सशस्त्र आंदोलन चलाना मुश्किल है। अभी हमारे पास मौका है। पहले हमें बचना है, उसके बाद संघर्ष आगे बढ़ाना है।
गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम : सुनील ने पर्चे में लिखा कि हमारी उदंती टीम गरियाबंद में सशस्त्र आंदोलन को विराम करने जा रही है। सभी यूनिट के साथी इस सशस्त्र आंदोलन को विराम देने के लिए आएं हैं। अभी हमारे पास मौका है। पहले हमें बचना है, उसके बाद संघर्ष आगे बढ़ाना है। सभी यूनिट गोबरा, सीनापाली,एसडीके,सीतानदी से अपील की है कि सोचकर सही फैसला लें। ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए। पहले भी हम अपने कई साथियों को खो चुके हैं। पत्र में मोबाइल नंबर जारी कर 20 अक्टूबर को सभी को एकत्रित होने की अपील की है।
गरियाबंद एसपी ने की सरेंडर करने की अपील : वहीं गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि,मैंने पहले भी कई बार सरेंडर करने कहा था, जिसका असर दिख रहा है। बचे नक्सलियों से भी हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने की अपील की है। मुझसे भी किसी नक्सली को संपर्क करना हो तो कर सकते हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply