राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल ने ठेका श्रमिकों के हक की आवाज बुलंद की…
मनेंद्रगढ़,06 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। गांधी जयंती के अवसर पर नेशनल फ्रंट इंडियन ट्रेड यूनियन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल उपस्थित रहे। बैठक में श्रमिकों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रबंधन से ठेका श्रमिकों को न्याय दिलाने की मांग रखी गई।
बोनस से वंचित ठेका श्रमिक
डॉ. जायसवाल ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन कोलियरी कामगारों को दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर 1.03 लाख रुपए बोनस के रूप में प्रदान किया गया है,लेकिन विडंबना यह है कि ठेका श्रमिक,जो उत्पादन और उत्पादकता का मुख्य आधार हैं,उन्हें आज भी सालाना बोनस से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हसदेव क्षेत्र में इस समय दो-दो मंत्री मौजूद हैं, और हमें विश्वास है कि ठेका श्रमिकों के साथ जो अन्याय हो रहा है मंत्रियों द्वारा ठेकेदारी मजदूर के न्याय के लिए कदम उठाया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur