Breaking News

अंबिकापुर@संगठित गिरोह ने असहाय लोगों के नाम पर खोले फर्जी खाते,पुलिस जांच जारी

Share

अंबिकापुर,05 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। साइबर सेल द्वारा की गई विस्तृत जांच में सत्तीपारा निवासी बालेश्वर उर्फ बालकेश्वर सोनी और पहलू उर्फ अमित मिश्रा द्वारा गरीब और असहाय लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से बैंक खाते और मोबाइल सिम कार्ड खुलवाकर उन्हें साइबर ठगी में उपयोग किए जाने का ठोस सबुत पाया गया है। साइबर सेल की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी बालेश्वर सोनी और पहलू मिश्रा सत्तीपारा के आसपास के क्षेत्रों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे। गौरी सिंह और आरती सिंह जो दूसरों के घरों में काम करती हैं इन्हें पुराने लोन पटाने में मदद का झांसा देकर उनसे बैंक खाता और मोबाइल सिम खुलवाए गए।
पूनम सिंह जिनका पति लकवा ग्रस्त है जिससे इलाज कराने में सहयोग करने का झांसा देकर उनसे भी नया खाता खुलवाकर सिम लिया गया। प्रशांत कुमार सिंह को फ्री रिचार्ज देने की बात कहकर उसकी फोटो और दस्तावेज लेकर खाता खुलवाया गया, जिसे बाद में ठगी में इस्तेमाल किया गया। इन मामलों में खाता धारकों की पृष्ठभूमि और वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके खिलाफ किसी भी आपराधिक साजिश में शामिल होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। आरोपियों ने शहर में एक संगठित सिंडीकेट खड़ा कर रखा था, जिसके माध्यम से वे म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर अपराध से अर्जित धनराशि को प्राप्त करते थे। पहलू मिश्रा के खिलाफ पहले भी गांधीनगर और अंबिकापुर थानों में इसी तरह के मामले दर्ज हैं। साइबर सेल द्वारा 25 से 30 जुलाई 2025 तक प्राप्त चार पत्रों के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और उन्होंने कई म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग कर ठगी को अंजाम दिया। गांधीनगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि ठगी की धनराशि का उपयोग किस प्रकार किया गया और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। फिलहाल पहलू उर्फ अमित मिश्रा सट्टा खेलाने के मामले में जेल में है।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply