अंबिकापुर,05 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर में चोरों ने एक बड़ा वारदात को अंजाम दिया है। गांधीनगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित सुभाष नगर में शनिवार रात चोरों ने 14 घरों के ताले तोडकर कई कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यह सभी मकान किराए पर रह रहे लोगों के थे,जो दशहरा मनाने अपने घर व रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घरों के ताले टूटे देखे, तो हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, एक चोर वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी फुटेज पुलिस ने जब्त कर जांच में लिया है। हालांकि चोरी की कुल राशि का अभी तक आकलन नहीं हो पाया है क्योंकि ज्यादातर किराएदार अब तक लौटे नहीं हैं। चोरी की यह वारदात वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सुशांत घोष के बनाए गए किराए के मकानों में हुई है। सुशांत घोष सुभाष नगर क्षेत्र में रहते हैं और उन्होंने अपने घर के पास किराएदारी के लिए मकान बनाए हैं। उनके अलावा उनके बड़े भाई और अन्य लोगों ने भी आसपास मकान बनाकर किराए पर दिए हैं। सभी मकानों में रहने वाले किराएदार त्योहार मनाने अपने घर चले गए थे,जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। चोरी के शिकार लोगों में सावित्री दास भी शामिल हैं,जो भैयाथान स्थित अपनी बहन के घर गई हुई थीं। उन्हें पड़ोसियों ने फोन पर घटना की सूचना दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur