Breaking News

लखनपुर@ परंपरा अनुसार एक दिन बाद हुआ रावण दहन,विधायक प्रबोध मिंज रहे मुख्य अतिथिलगातार बारिश के बीच भी उमड़ा जनसैलाब,आतिशबाजी ने मोहा मन

Share

लखनपुर,03 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। परंपरा के अनुसार लखनपुर में दशहरा पर्व अंबिकापुर के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस वर्ष भी इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए लखनपुर में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। लगातार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु व नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए और विजयादशमी के पावन पर्व के साक्षी बने। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज तथा जिला पंचायत सदस्य सभापति विजय अग्रवाल मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए।
विधायक प्रबोध मिंज का उद्बोधन
अपने उद्बोधन में विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि लखनपुर में रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत दशहरा पर्व अंबिकापुर के एक दिन बाद मनाया जाता है और उसी कड़ी में रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की विजय स्थापित की,उसी प्रकार हमें भी उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।
आकर्षक आतिशबाजी बनी आकर्षण का केंद्र
रावण दहन के अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को देखने दूर-दराज के गांवों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
शोभायात्रा और दुर्गा प्रतिमा दर्शन
इस अवसर पर नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई। नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं भजन मंडली प्रमुख ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में नगर भ्रमण उपरांत शोभायात्रा रावण दहन स्थल पर पहुंची। दशहरे के साथ-साथ दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply