अंबिकापुर@शहर में बढ रहा बदमाशों का आतंक, महामाया मंदिर परिसर में युवक पर हमला

Share

अंबिकापुर,03 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। शहर में बदमाशों का आतंक अचानक से बढ गया है। ताजा घटनाक्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया मंदिर परिसर में बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना उस समय की है जब युवक मंदिर परिसर में था। अचानक कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया बहरहाल हमला किसने किया यह स्पष्ट नहीं है, इसके साथ ही घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है। शहर में बढ़ रही घटनाओं से स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply