कोरिया 07 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम करहीयाखांड निवासी संपत कुशवाहा का 5 सितंबर सुबह निधन हो गया। संपत कुशवाहा भाजपा से जुड़े थे और वह वर्तमान में बैकुंठपुर विधायक की तरफ से जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में सदस्य नियुक्त किए गए थे। संपत कुशवाहा के निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि देते नजर आए। 5 सितंबर को ही ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया और बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur