Breaking News

अंबिकापुर@ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,17 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।. शहर से लगे सरगवां मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जििबक दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलााज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार अजय राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबापारा का रहने वाला था। वह गुरुवार को स्कूटी से अपने साथी के साथ राजपुर से अंबिकापुर आ रहा था। रास्ते में अंबिकापुर के समीप सरगवां पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंचा था कि अंबिकापुर की ओर से प्रतापपुर की ओर जा रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसे साथी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अपताल में भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply