ड्रग्स ले रहीं युवती का वीडियो वायरल
रायपुर,25 जुलाई 2025 (ए)। राजधानी रायपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां शहर के बीचोंबीच स्थित गंज थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती एक कमरे में बैठकर खुलेआम नशे का सेवन कर रही है। होटल के कमरे में मौजूद अन्य लोग भी इस पूरी घटना के दौरान साथ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकता या टोकता नजर नहीं आ रहा। वीडियो के सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है और आम नागरिकों के बीच नशीले पदार्थों की खुलेआम उपलब्धता और इसके बढ़ते प्रचलन को लेकर चिंता बढ़ गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur