कोरबा,23 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में,साइबर सेल कोरबा की टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर विभिन्न जिलों से उन्हें बरामद किया। इस अभियान में उनि अजय सोनवानी और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस द्वारा 122 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सौंपे गए। बरामद मोबाइलों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 18,50,000/- है। पिछले 6 महीनों में साइबर सेल कोरबा द्वारा कुल 200 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा किया गया यह पहल आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने और पुलिस पर भरोसा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो वे तुरंत ष्टश्वढ्ढक्र पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें या नजदीकी थाने/साइबर सेल को सूचित करें,ताकि तकनीकी सहायता से जल्द से जल्द मोबाइल बरामद किया जा सके।
