-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत गम्हरिया में रेत माफियाओं के द्वरा ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी देने तथा गाली गलौज करने के मामले में ग्रामीणों के शिकायत पर विजयनगर पुलिश चौकी में रेत माफियाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर लिया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रेत का अवैध कारोबार चरम शीमा पर है। धड़ल्ले से चल रेत का अवैध कारोबार एवम ओभर लोड वाहन चलाने के कारण सड़कों की हो रही दुर्दशा के वजह से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। शनिवार की रात में जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत गम्हरिया में ग्रमीणों ने अवैध रूप से ओभर लोड रेता लेकर आ रहे छह ट्रकों की ग्रमीणों ने रोक लिया और सैकड़ो की संख्या में महावीरगंज गम्हरिया के ग्रामीण रेत अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा ओभर लोड ट्रकों पर करवाई की मांग को लेकर सारी रात रोड पर सोए रहे। जब रविवार की सुबह करीबन 10 बजे बलरामपुर खनिज निरीक्षक सुब्रत सना मौके पर पहुंचे तब ग्रामीणों में आस जगी की अब ट्रकों पर करवाई होगी। परंतु ग्रामीणों के आस में उस वक्त पानी फिर गया जब खनिज निरीक्षक यह कहते हुए निकल गए कि रेत लोड गाçड़यों का पेपर सही है इसलिए करवाई नहीं हो सकता है इसे जाने दें। खनिज अधिकारी की यह बात सुनकर ग्रामीण सकते में पड़ गए। परंतु ग्रामीण ने खनिज अधिकारी की बात न मानते हुए ओभर लोड ट्रकों के ऊपर करवाई की मांग को लेकर रोड में डटे रहे। करीबन साढ़े दस बजे वहां पर एक ब्लेक कलर की वेन्यू कार एवम बोलेरो वाहन से छह-सात की संख्या में रेत माफिया पहुंचे तभी रेत माफियाओं एवम ग्रामीणों के बीच तूतू मैं मैं होने लगी। इसी बीच बिहार निवासी महेंद्र मिश्रा नामक रेत माफिया ने ग्रामीणों को रेता लोड ट्रक नहीं जाने देने पर पिस्टल की गोली से जान मारने की धमकी दे बैठा तथा उसके साथ अन्य साथी साथियों ने भी गली गलौज किया। रेत माफिया की धमकी सुनते ग्रामीणों का आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया। ग्रामीणों ने तत्काल इस संबंध में फोन के माध्यम से विजयनगर चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी चौकी प्रभारी विनोद पासवान तत्काल मौके पर पहुंच करके मामला को शांत कराया। तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन विजयनगर पुलिश चौकी को देकर गोली मारने की धमकी देने वाले रेत माफियाओं के ऊपर करवाई की मांग की। ग्रामीणों के शिकायत विजय पुलिस चौकी में रेत माफिया बिहार निवासी महेंद्र मिश्रा,अमित मित्तल, नीरज ठाकुर,राजन दुबे,के विरुद्ध ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी देने तथा गली गलौज करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 294 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस दौरान मुख्यरूप से नागेस्वर सिंह सत्यनारायण सिंह राजकुमार यादव अशर्फी यादव कृपाशंकर गुप्ता पवन कश्यप कृष्णा रवि बाबूलाल यादव सुरेश सिंह नरेश यादव विजय सिंह कामेश्वर सिंह अरविंद यादव जगदीश यादव लालमोहन सिंह राम नरेश सिंह आलोक सिंह संजय सिंह अजय सिंह देवनारायन सिंह खरजु सिंह नरजु सिंह सुरेंद्र सिंह जयराम सिंह सीताराम सिंह बसंत सिंह मनीष सिंह अनूप यादव संतोष यादव अशोक सिंह राजेन्द्र सिंह परमानन्द ठाकुर राम्प्रवेस सिंह सहित काफी संख्या में गम्हरिया एवम महावीरगंज के ग्रामीण उपस्थित रहे।
मासूम के मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
हाल ही में रेता ट्रक के जाम में एम्बुलेंस फंसने से पंडो परिवार के एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के बाद बाद भी प्रशाशन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे रेत क अवैध कारोबार एवम ओभर लोड ट्रकों के वजह से सड़कों हो रही दुर्दशा के वजह से क्षेत्रवासियों का आक्रोश रेत माफिया एवम प्रसाशन के खिलाफ बढ़ते जा रहा है।
खनिज विभाग की कार्यशैली संदेह के घेरे में
हृत्रभ् लगने बाद भी जिले में लागातार हो रहे रेत का अवैध उत्खनन एवम परिवहन पर कोई करवाई नहीं होने के वजह से खनिज विभाग की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है। ग्रामीणों द्वारा सड़क में उतरकर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ओभर लोग वाहनों को रोकने के बाद मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी द्वारा पेपर सही होने का हवाला देकर करवाई करने से बचाना जनता के मन मे कई सवालों को जन्म देती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur