रायपुर,03 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने शासकीय सेवकों से कई वादे किए थे जिन्हें ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया गया था लेकिन ये वादे अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। इन वादों को पूरा करवाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अब आंदोलन की घोषणा कर दी है। 16 जुलाई से पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा। फेडरेशन का कहना है कि सरकार बनने के बाद इन वादों के क्रियान्वयन पर चुप्पी कर्मचारियों में भारी आक्रोश का कारण बनी हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur