पटना@ त्रिकोणीय प्रेम संबंध में एक ब्वॉयफ्रेंड ने गंवाई जान

Share


पटना,29 मई 2025(ए)।
राजधानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक प्रेम त्रिकोण ने खौफनाक मोड़ ले लिया। गर्लफ्रें ड के ताने से आहत पुराने बॉयफ्रेंड ने उसके नए प्रेमी से भिड़ंत ले ली। सरेआम कहासुनी हुई,और फिर बात हाथापाई तक जा पहुंची। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें लगने से पुराने प्रेमी की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान 24 वर्षीय रोहित कुमार (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है,जो पटना सिटी इलाके का रहने वाला था। घटना बुधवार की दोपहर 3ः30 बजे की है। रोहित बाइपास रोड पर अपनी सस्ती बाइक से जा रहा था। तभी उसकी नजर अपनी पूर्व प्रेमिका पर पड़ी,जो एक युवक के साथ महंगी स्पोर्ट्स बाइक पर घूम रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,रोहित ने गाड़ी रोक कर लड़की से बात करनी चाही। लड़की ने बात करने से इनकार करते हुए उसकी बाइक की ओर इशारा करते हुए कथित तौर पर कहा…
अपनी औकात देखे हो? अब मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं, आज से ब्रेकअप। इस बात पर रोहित का पारा चढ़ गया। वहीं लड़की का नया प्रेमी भी बातों में कूद पड़ा। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रोहित को गंभीर चोटें आई थीं।
अस्पताल में तोड़ा दम,परिजनों में कोहराम
स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर रोहित को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही रोहित के परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रोहित घर में इकलौता बेटा था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
पुलिस ने लड़की और उसके नए बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही बाइपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लड़की और उसके वर्तमान बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply