दुर्ग,16 मई 2025 (ए)। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जुनवानी,दुर्ग में सहायक प्राध्यापक (जनरल सर्जरी) डॉ. शिवेंद्र सिंह तिवारी को एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के कारण 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस घटना ने मेडिकल समुदाय में हलचल मचा दी है।
डॉक्टर सस्पेंड-जानकारी के अनुसार,डॉ. तिवारी ने सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें पहलगाम हमले के बाद
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल और देश में चल रहे राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी की गई थी। यह पोस्ट वायरल होने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और कॉलेज प्रबंधन व रजिस्ट्रार से शिकायत की।
डॉक्टर सस्पेंड-आईएमए की शिकायत के बाद कॉलेज की एथिक्स कमेटी ने मामले
को गंभीरता से लिया और डॉ. तिवारी से जवाब-तलब करने का निर्देश दिया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम डॉ. तिवारी को 15 दिन के लिए निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। कॉलेज के डीन द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी। साथ ही,मेडिकल काउंसिल ने डॉ. तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur