यूपीएससी मेंस पास करने वालों को मिलेगी एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदेश जारी
रायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को अमलीजामा पहनाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। यूपीएससी सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा पास करने वाले प्रदेश के युवाओं को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को सिविल सेवा की अंतिम चयन प्रक्रिया में सहयोग देना है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। यह प्रोत्साहन राशि महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत दी जाएगी। विभाग का कहना है कि इससे प्रतिभाशाली छात्रों को तैयारी के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे इंटरव्यू स्तर तक और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
महापौर सम्मान
निधि से मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में रहने वाले उन अभ्यर्थियों को जो यूपीएससी मेंस परीक्षा पास करते हैं, उन्हें ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि ‘महापौर सम्मान निधि’ के माध्यम से प्रदान की जाएगी जो नगरीय प्रशासन के विशेष कोष से चलाई जाती है।
