अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक सिंह को ज्ञापन सौंपा है।अभाविप के नगर मंत्री अविनाश मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 23 जून 2021 को विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद बैठक के दौरान परीक्षा फीस की यथोचित राशि वापसी को लेकर अभाविप ने आंदोलन किया था। जिसमें कुलसचिव विनोद कुमार एक्का द्वारा परीक्षा फीस की अघोषित राशि वापसी का आश्वासन दिया गया, परंतु लंबे समय बीत जाने के बाद भी छात्रों को किसी भी प्रकार की राशि नहीं लौटाई गई। जिससे समस्त छात्र समुदाय में भारी रोष है। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कक्षाओं के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। साथ ही सत्र 2019- 20 मार्कशीट अभी तक छात्रों को प्राप्त नहीं हुए हैं। इन सभी विषयों को जल्द से जल्द छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूरा किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री मनीष पुनाचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिवेश नाग, जिला एसएफडी प्रमुख आनंद यादव ,नगर सह मंत्री यशराज सिंह, नगर कार्यालय मंत्री योगेश सिंह ,नगर जनजाति प्रमुख राहुल नागवंशी, नगर कोष प्रमुख उज्जवल तिवारी, महाविद्यालय प्रमुख आर्यन गुप्ता, नगर कार्यकारिणी सदस्य रोहन मंडल,नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमन प्रजापति व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur