सक्ती,20 अक्टूबर 2024 (ए)। जिले से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवतियों की मौके पर मौत हो गई। इधर हादसे के बाद से ट्रेलर का ड्राइवर फरार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना मुक्ताराजा बाराद्वार की है। बता दें जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही सुबह जैजैपुर थाने के दतौद चौक में एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर हो गई। मृतक सुराजी चंद्रा ठूठी का रहने वाला है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur