धमतरी,28 सितम्बर 2024 (ए)। कोलियारी चौक में अज्ञात बदमाश ने पिता-पुत्र को चाकू मारकर फरार हो गया। हमलावर ने होटल में आया और मालिक को दादा बोलकर अपने पास बुलाया, फिर उसके पेट में चाकू से हमला किया। बचाव करने दौड़े पुत्र पर भी हमला किया। दोनों पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार की देर-शाम करीब 5 बजे की है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के कोलियारी चौक में खम्हन निषाद के होटल में शाम को अज्ञात युवक आया। होटल मालिक 65 वर्षीय खम्हन निषाद को दादा कहकर बाहर बुलाया। जेब से चाकू निकालकर मार दिया। उसके बेटा विजय निषाद (43) पर भी चाकू मारा। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur