रायपुर,28 सितम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का दूसरा दिन कसडोल के सतनाम भवन से शुरू हुआ। यात्रा के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने माँ महामाया के मंदिर पर जा कर पूजा अर्चना किया। उन्होंने प्रदेश मे शांति की कामना राज्य के हर नागरिक की सुख समृद्धि की कामना की। यात्रा के रवाना होने के पूर्व सेवादल के कार्यकर्ताओ ने झंडा वंदन किया तथा ध्वज गीत और राष्ट्र गीत, राष्ट्रगान का गायन किया। दूसरे दिन की यात्रा लवन खरतोरा मार्ग से गुजरेगी। आज की यात्रा का पहला पड़ाव कुम्हारी मे होगा, जहां दोपहर भोजन के बाद यात्रा आगे रवाना होगी रात्रि विश्राम रोहांसी मे होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur