मनेन्द्रगढ़ 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा बीते 02 माह में कई प्रकार की कार्यवाहीयां की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा कोरिया पुलिस की नई पहल के मद्देनजर थाना में बीते 7 साल से लापता लड़की को अपनी सूझबूझ से ढूढ निकाला है।लापता लड़की की पिता के रिपोर्ट पर 07 वर्ष से लड़की की हरसंभव तलाश जारी थी, जिसपर वर्तमान थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह और उनकी टीम ने सफलता हासिल की है। लापता लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से लड़की के पिता से बात कराई गई, बात करते वक्त पिता और बेटी भावुक हो गए, बेटी के बच्चो को देखकर पिता के चहरे पर खुशी नजर आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस कामयाबी के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को बधाइ दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur