रायपुर दक्षिण सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी
रायपुर,21 जून 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। इसकी वजह से इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
जानकारों के अनुसार विधानसभा या लोकसभा की सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी किए जाने के 6 महीने के भीतर उस सीट पर उपचुनाव कराया जाना अनिवार्य है।
बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को
विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया था। ऐसे में इस सीट को 17 जून से ही रिक्त घोषित कर दिया गया है। अब इस सीट पर 17 दिसंबर से पहले उप चुनाव की प्रक्रिया चुनाव आयोग को पूरी करनी होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur