दुर्ग,27 अप्रैल 2024 (ए)। दुर्ग के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन द्वारा लगातार विवादित बयान दिया है। विधायक ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को लेकर विवादित बयान दिया था अब विधायक ने कहा कि देश में कोई भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसकी गर्दन काटकर रख देना। यह बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल 24 अप्रैल को दुर्ग पुराना बस स्टैंड में उज्जैन के मशहूर गायक किशन भगत को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हिन्दू युवा मंच के द्वारा एक भजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे वैशाली नगर विधायक को भी अतिथि के रूप शामिल हुए थे उन्होंने भाषण के दौरान विधायक रिकेश सेन ने माता लक्ष्मी की तुलना कमल के फूल से करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं उन्हें फिर लाना है।
वही विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुत्व की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो देना लेकिन धर्म को कभी बदलने नहीं देना। ऐसा कोई भी हो जो इस देश के अंदर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे उसकी गर्दन काट कर रख देना।उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर जो हिंदुत्व को सनातन धर्म को आगे बढ़ा सकता है तो वह दुर्ग शहर के युवा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur