पृथवी लाल केशरी-
रामानुजगंज 28 दिसंबर 2021 ( घटती घटना) जिलेभर में दोपहर के समय मौसम में बदलाव आ गया और तेज चमक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई हालांकि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे सुबह से बादल के चलते धूप भी नहीं निकल सकी थी और दोपहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हल्की बर्फ भी गिरी है। रामानुजगंज में तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि भी हुई, बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिरे हैं जिसके कारण हवाएं भी सर्द हो रही है रूक रूक कर हल्की बारिश हो रही है,आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। 28 दिसंबर को बलरामपुर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है, अभी आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिरने की संभावना है। जिले में दोपहर बारिश के साथ ओलावृष्टि एवं हल्की बर्फ भी गिरी है आज रात और कल भी बारिश की संभावना है फिल्हाल आसमान बादलों से घिरा हुआ है और लोग अपने अपने घरों में सिमट गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur