अंबिकापुर@ताईक्वांडो संघ ले राष्ट्रीय क्युर्गो रेफरी सेमिनार का किया आयोजन

Share

अंबिकापुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। ताईक्वांडो संघ सरगुजा द्वारा राष्ट्रीय क्युर्गो रेफरी सेमिनार तथा बेल्ट इग्जैम का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी एटी राजीव ने सरगुजा के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। सेमिनार का उद्घाटन ताईक्वांडो सरगुजा संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। यह सेमिनार तीन दिवसीय है। इस दौरान उपाध्यक्ष सौरभ फिलिप ,सचिव अशोक तिर्की तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बलौदाबाजार@भ्रष्टाचार के आरोप पर श्रम निरीक्षक निलंबित

Share बलौदाबाजार,27 अक्टूबर 2025। बलौदाबाजार में कार्यरत श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को भ्रष्टाचार के गंभीर …

Leave a Reply