रायपुर,22 जनवरी 2024 (ए)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को असम में रोकने की कोशिश के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की घोषणा की थी। अब इस कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए मौन प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।पीसीसी अध्यक्ष द्वारा सभी जिलों के कांग्रेस समितियों को जारी पत्र में कहा गया है कि पुतला दहन के कार्यक्रम को संशोधित करते हुए जिला स्तरीय मौन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आज शाम 5 बजे सभी जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मौन प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया जाये।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur