Breaking News

रायपुर@ राजधानी के आरडी तिवारी आत्मानंद स्कूल का गिरा छत,बाल-बाल बचे विद्यार्थी

Share

वार्षिकोत्सव के तैयारी के दौरान हुआ हादसा

रायपुर,09 जनवरी 2024 (ए)। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। शहर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल के छत का प्लास्टर गिर गया है। इस दौरान वार्षिक उत्सव की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे हैं। एक बड़ा टल गया है। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं प्लास्टर गिरने से हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि हाल ही स्कूल का मरम्मत कराया गया था। लाखों रुपये खर्च कर स्कूल का कायाकल्प किया गया था। ऐसे में छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल के मरम्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद से स्कूल मरम्मत के नाम पर जारी राशि में अनियमितता की बूं आ रही है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply