Breaking News

सूरजपुर@जुआ खेल रहे 4 जुआडि़यों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी रकम,मोबाईल व बाईक किया जप्त

Share


-संवाददाता-
सूरजपुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 02.12.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गंगोटी में कुछ जुआडि़यान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। चौकी बसदेई पुलिस प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम गंगोटी में घेराबंदी कर 4 जुआड़ी जगदीश प्रसाद पिता रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर, पूरन प्रसाद पिता धनराज उम्र 35 वर्ष ग्राम गंगोटी चौकी बसदेई, संजय साहू पिता परन राम उम्र 43 वर्ष ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर,सूरज साहू पिता राम संजीवन उम्र 32 वर्ष ग्राम बांसापारा चौकी बसदेई को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा,जुआडि़यों के पास व जुआ फड़ से 9100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआडि़यों के 4 नग मोबाईल व 4 नग मोटर सायकल कीमती 299100 रूपये का भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@जिला कांग्रेस कमेटी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Share अम्बिकापुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ …

Leave a Reply