Breaking News

राजपुर@शासकीय कार्य में बाधा डालकर पत्थर बाजी की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,कारवाई कर पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

Share


राजपुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 30/11/2025 को शासकीय कार्य में बाधा उत्त्पन्न एवं पत्थरबाजी कर घटना को अंजाम देकर घायल कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा-296, 351(2), 115(2),121(1), 132, 221, 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर। जानकारी के अनुसार दिनांक 30.11.2025 को प्रार्थी प्रमीठ कुमार एक्का आ0 तपेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खटवा ब्रदर थाना पस्ता में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि यह दिनांक 30.11.2025 को दोपहर 02.00 बजे वन खंण्ड कक्ष क्रमांक 2758 में शासकीय कार्य बाघ गणना ट्रांजिट लाईन तैयार किया जा रहा था उसी दौरान 03 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा जंगल के अंदर शराब सेवन कर रहे थे जिसे देखकर आवेदक द्वारा अन्यत्र स्थान पर जाकर पीने हेतु समझाईस दिया तभी वन प्लस का मोबाईल के स्वामी व अन्य दो अज्ञात व्याक्ति के द्वारा तुम कौन हो कहने वाले कह कर प्रार्थी के साथ झुमाझपटी करते हुये मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी को पत्थर से मारे जिससे प्रार्थी के सिर व चेहरा में चोट लगा है। उसके बाद प्रार्थी के वाहन क्र0 सीजी 15 सीटी 0384 को पत्थर से मारकर सीसी को फोड दिये जिससे करीब 30-40 हजार रूपये का नुकसान हुआ है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना राजपुर में अपराध क्र0 265/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 121(1), 132, 221, 324(4), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस ने विवेचना में सायबर सेल की मदद से आरोपियो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुर्यप्रताप सिंह तथा आरोपी संतोष कुजूर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो जुर्म घटित स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर का अपराधथ घटित करना सबुत पाये जाने पर आरोपियो को दिनांक 03.12.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरी0 सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, पवन सिंह आरक्षक सुरज सिंह एवं थाना के अन्य स्टाफ भी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@जुआ खेल रहे 4 जुआडि़यों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी रकम,मोबाईल व बाईक किया जप्त

Share -संवाददाता-सूरजपुर,03 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर …

Leave a Reply