
नए कानूनों की बारीकियों को नजदीक से समझकर बढ़ा रहे कानूनों के प्रति ज्ञान, नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी
शमरोज खान
सूरजपुर,29 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में कोतवाली परिसर में नए आपराधिक कानूनों की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है जिसमें तीनों नए कानूनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारियों को समाहित कर प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में नए कानूनों की बारीकियों को जानने नागरिकों, युवाओं व छात्राओं का खासा उत्साह देखा गया और अपने अनुभवों को साझा किया। स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों की शानदार प्रस्तुती दी। शनिवार, 29 नवम्बर 2025 को डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव, कन्या महाविद्यालय सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर, अरूणोदय कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा छात्रों को पुराने एवं नए कानूनों के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अपराध विवेचना में आधुनिक तकनीक और डिजिटल साक्ष्यों की उपयोगिता को परिभाषित कर बताया गया। प्रदर्शनी देखने आए छात्रों ने नए कानूनों की प्रर्दशनी में अपने अनुभव को साझा कर बताया कि हमें आज पुलिस के इस आयोजन में नए कानूनों को जानने के लिए हमें अच्छा अवसर प्रदान किया है। हमने आज कानून की बारीकियो को समझा है और दूसरों को भी नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेंगे।
नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्र आर्या सिंह, आलिया रिजवी, सिंवागी सिंह, अंशिका सिंह, अर्जुन, लालचंद, शाहिद रजा, वरदान सिंह, आध्या पाण्डेय, एकता सिंह की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों के बारे में उपस्थित युवाओं व लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं और उनके नागरिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से समझाया। इसमें जीरो एफआईआर का प्रावधान, 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना और फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस प्रस्तुति ने सरकार द्वारा आम आदमी को सुलभ न्याय दिलाने के प्रयासों को उजागर किया। डिजिटल साक्ष्य को भी इन कानूनों में महत्वपूर्ण आधार बनाया गया है, जिससे अब इन्हें प्रमाण के तौर पर उपयोग किया जा सकेगा। नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने प्रस्तुती में मारपीट, चोरी, ऑनलाईन फ्राड, धोखाधड़ी सहित अन्य नए धाराओं के बारे में जानकारी देते हुए गलत काम नो चान्स, जागरूक नागरिक भूलो मत का नारा दिया।
पुलिस की पहल सराहनीय है,ऐसे और प्रर्दशनी का आयोजन होना चाहिए ताकि समाज में जन-जन तक नए कानूनों की जानकारी पहुंचे। इस प्रदर्शनी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसके लिए प्रदर्शनी को आगे 5 दिवस तक बढ़ाया जाना चाहिए यह जिलेवासियों के हित में होगा।
ओंकार पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार
आज के युवाओं व नागरिकों को जागरूक करने पुलिस की यह सराहनीय पहल है। नए कानूनों की जानकारी सभी वर्गो को होने से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगा। युवा और छात्र नए कानून के बदलावों और प्रावधानों को अच्छे से समझ पा रहे है। पुलिस की इस प्रर्दशनी में लोगों का खासा उत्साह देखा जा रहा है।
शैलेष अग्रवाल,उपाध्यक्ष नगर पालिका
नए आपराधिक कानूनों के बारे में जनता कम जागरूक है,नए कानून लाभकारी है और आमजनता के हित के लिए है, नए कानूनों में एकरूपता और कड़ाई लाई गई है। पुलिस की इस प्रदर्शनी में लगातार लोगों, युवाओं और छात्रों का आना-जाना लगा हुआ है। पुलिस की यह पहल नए कानूनों की जागरूकता के लिए काफी सराहनीय है।
अनिल गोयल वरिष्ठ अधिवक्ता
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur