-संवाददाता-
अम्बिकापुर,29 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका निवासी एक ग्रामीण 26 नवंबर की शाम को शराब सेवन कर घर आया और पुनः शराब पीने के लिए बेटे से रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर वह किटनाशक सेवन कर लिया। जानकरी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सूरजपुर जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां आईसीयू खाली नहीं होने पर परिजन मिशन अस्पताल उसे ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीराम गोड़ उम्र 58 वर्ष ग्राम सलका थाना प्रेमनगर का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदि था। 26 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे शराब सेवन कर घर आया और अपने बेटे बनकेश सिंह से और शराब पीने जाने के लिए रुपए मांगने लगा। बेटे द्वारा रुपए नहीं देने से नाराज होकर वह कीटनाशक सेवन कर लिया इसके बाद वह आग तापने बैठ गया।
कुछ देर बाद उल्टी करने लगा और कीटनाशक की गंध आने पर परिजन उसे इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल ले गए। उसकी स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर उसे जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया। सूरजपुर जिला अस्पताल से रेफर करने पर परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां आईसीयू में बेड खाली न होने पर डॉक्टर ने उसे भर्ती नहीं किया। इस स्थिति में परिजन उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur