-संवाददाता-
अम्बिकापुर,29 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
पूजा-पाठ कर गड़ा धन निकालने के नाम पर 40 हजार रुपये नकद और 21 तोला सोने की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार किया है। मामला वर्ष 2019 का है, जब आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी की लगातार कोशिशों के बावजूद पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की फाइल 2021 में बंद कर दी थी। हालांकि,एक नई जानकारी के बाद पुलिस ने मामले को फिर से खोलते हुए आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। दरअसल,बलरामपुर जिले की शंकरगढ़ पुलिस ने वर्ष 2020 में एक और ठगी मामले में फरार चल रहे आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था, जो रामानुजगंज जेल में बंद था। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने इस मामले को खात्मा करके फाइल बंद कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने जब आरोपी के संबंध में ताजा जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने बंद फाइल को फिर से खोला और 14 अक्टूबर 2025 को रामानुजगंज जेल में बंद संजय मिश्रा को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूजा-पाठ कर गड़ा धन निकालने के नाम पर ठगी करने की वारदात को स्वीकार किया। आरोपी ने कहा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह ठगी की थी, जिसमें 40 हजार रुपये और 21 तोला सोने का बिस्किट शामिल था। पुलिस ने आरोपी संजय मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत कार्रवाई की और उसे न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी से ठगी की इस पुरानी वारदात का खुलासा हुआ और पुलिस ने उसे सजा दिलाने की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी एक अहम उदाहरण है, जिसमें पुलिस ने ठगी के मामलों में लगातार प्रयास और जांच से आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता को न्याय मिल सके और ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाई जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur