छात्राओं ने पोस्टर, कला और कहानियों से बाल अधिकारों का दिया प्रभावशाली संदेश
-संवाददाता-
एमसीबी,20 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में आज कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंजी विकासखंड मनेंद्रगढ़ में बाल अधिकार दिवस सप्ताह के तहत प्रेरणादायी और सृजनात्मक बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर बालिकाओं की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और उमंग से भर उठा, जहां हर गतिविधि बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ती दिखी।
बाल अधिकारों की समझ और जागरूकता का उत्सव
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 20 से 25 नवंबर तक चल रहे इस विशेष सप्ताह में नाट्य प्रस्तुति, चित्रकला, पोस्टर निर्माण और रचनात्मक लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं को अपनी अभिव्यक्ति और सृजनशीलता दिखाने का अवसर मिला। प्रस्तुत नाट्य स्किट ने बाल अधिकार, भेदभाव, सुरक्षा और सामाजिक चुनौतियों जैसे विषयों पर गहरा संदेश दिया। चित्रकला एवं पोस्टर का विषय खुशहाल बचपन सुरक्षित बचपन रखा गया, जबकि लेखन प्रतियोगिता में यदि मैं पिता या माता होता/होती विषय पर छात्राओं ने अपनी सोच को प्रभावी शब्दों में प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे और बालिकाओं को स्वतंत्रता, सुरक्षा, अनुशासन और जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रोत्साहित किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur