Breaking News

एमसीबी@भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती 2025-26

Share


शारीरिक दक्षता के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 24 नवंबर


-संवाददाता-
एमसीबी,20 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के पश्चात प्रारंभिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित कराने हेतु निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 1.6 किमी दौड़, बीम, पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूद सहित शारीरिक दक्षता से संबंधित प्रमुख अभ्यास शामिल रहेंगे। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा, जिससे अभ्यर्थी आगामी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जिले के वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी, जिन्होंने कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे अपने परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मनेन्द्रगढ़ (वार्ड क्रमांक 17, भगत सिंह वार्ड, जोड़ा तालाब छठ घाट के पास) में 24 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@ क्या न्यायालय से जीत के बाद भी करना पड़ेगा इंतज़ार?

Share 11 साल की लड़ाई…फैसला मिल गया पर ज्वाइनिंग अब भी सवालों में… आखिर किसकी …

Leave a Reply