Breaking News

अम्बिकापुर@चोरी के 02 मामलो का हुआ खुलासा मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

Share


थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही आरोपियों द्वारा ताँबे के पाइप (25 फिट एवं 28 फिट) को तोड़कर किया गया था चोरी


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

उक्त चोरी के दोनों मामले में पुलिस सूत्रों के द्वारा बताया गया कि प्रार्थी दिनांक 08/11/25 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट मे लगा तंाबा का पाइप कुल 28 फ़ीट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर मामले मे थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 307/25 धारा 303(2),3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दूसरे मामले मे प्रार्थी द्वारा दिनांक 15/11/25 को थाना मणीपुर आकर 25 फीट तांबे का पाईप को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 314/25 धारा 303(2),3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि बादल कुशवाहा एवं शनी सोनी तांबा का पाईप बिकी करने हेतु घुम रहे है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रवाना होकर संदेही बादल कुशवाहा एवं शनी सोनी को मौके से पकडकर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) बादल कुशवाहा पिता मंगल कुश्वाहा उम्र 23 साल सा0बड़ी बजार चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला एम.सी.बी हा0मु0 अटल आवास बाबुपारा थाना मणीपुर (02) शनी सोनी पिता स्व0 संतोष सोनी उम्र 20 साल सा0 बस स्टैण्ड काली मंदीर के पास मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी,हा.मु.जोड़ तलाब विमल के किराया मकान में थाना अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि दोनों आरोपीगण प्लास्टिक का कचरा एवं कार्टून उठाते समय उक्त ताम्बे के पाइप को देखे थे,जिसे दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर चोरी करना एवं ले जाकर 1200 रू में बेच देना बताये आरोपियों द्वारा बिक्री रकम को आपस मे बाट लेना बताया गया एवं उक्त रकम खर्च हो जाना बताया गया,।उसके बाद पुनः अस्पताल मे चोरी की घटना कारित करते हुए तांबा पाईप को तोड़ कर और उसे छोटा छोटा मोड़ कर एक बोरी में डाल कर ले जाकर बस स्टैण्ड के पिछे झाड़ी में छिपाकर रख देना बताये, जो आरोपियों के निशानदेही पर जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक विजय रवि,आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, रामाशंकर यादव एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा,आरक्षक मनीष सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply