Breaking News

बलरामपुर@अवैध धान परिवहन पर प्रशासन सख्तवाहन चालक एवं वाहन स्वामी पर एफआईआर दर्ज

Share


तीन पिकअप वाहन के साथ 210 बोरी किया गया था धान जब्त


-संवाददाता-
बलरामपुर,16 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीर निधि नंदेहा ने जानकारी दी कि 13 नवंबर को 3 पिकअप वाहन पकड़े गए,जिनमें लगभग 210 बोरी अवैध धान भरा हुआ पाया गया था जिस पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए वाहनों में पिकअप क्रमांक यूपी 64 टी 9238, यूपी 64 टी 3588 एवं यूपी 64 बीटी 2116 शामिल हैं। इन वाहनों पर अवैध धान परिवहन करने के मामले में वाहन चालक और वाहन स्वामी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
वाड्रफनगर के खाद्य निरीक्षक एवं संयुक्त टीम के द्वारा तहसील रघुनाथनगर के अंतर्गत ग्राम चरचरी में रात्रि लगभग 1ः30 बजे तीन पिकअप वाहन को रोककर जांच की गई जिसमें पाया गया कि भारी मात्रा में अवैध धान परिवहन किया जा रहा है तत्पश्चात 210 बोरी अवैध धान जब्त किया गया । पिकअप वाहन चालको से पूछताछ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त पिकअप वाहन चालक पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गए पिकअप के वाहन चालक तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध एफआईआर दर्द किया गया है।इस संबंध में खाद्य निरीक्षक द्वारा संबंधित वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध रघुनाथनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में संबंधित व्यक्तियों द्वारा अन्य प्रदेश के धान को स्थानीय छत्तीसगढ़ के कृषकों के खाते से बेचने के आशय से पूर्व नियोजित आपराधिक षड़यंत्र के अन्तर्गत छलपूर्वक आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा छत्तीसगढ़ढ़ शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की दुराशय पूर्वक योजना बनाई गई। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ढ़ में अधिक मूल्य पर विक्रय करने का प्रयास किया गया, जो राज्य सरकार की स्पष्ट नीति का उल्लंघन है। जिसमें केवल छत्तीसगढ़ढ़ के स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित धान की खरीदी वैध मानी गई है। उक्त कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (आपराधिक षड्यंत्र) एवं धारा 318 (छल) के परिधि में दण्डनीय है। इसके अतिरिक्त यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम,1972 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 07 के अंतर्गत अवैध विक्रय भण्डारण एवं परिवहन के श्रेणी में आता है, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के धारा 10 (क) के अधीन संज्ञेय अपराध है। उक्त प्रकरण में की गई कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन एवं जप्त खाद्यान को शासन के पक्ष में राजसात करवाने की त्वरित कार्यवाही की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी नीर निधि नंदेहा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा अवैध परिवहन,खरीदी व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों पर लगातार निगरानी कर ररही है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply