Breaking News

सूरजपुर@देर रात डीजे की धूम : सूरजपुर पुलिस ने ठोका सख्ती का डंडा,जब्त किए साउंड बॉक्स-एम्पलीफायर

Share


-संवाददाता-
सूरजपुर,16 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

जिले में ध्वनि प्रदूषण पर पुलिस की सख्ती तेज हो गई है। देर रात तेज आवाज में डीजे और साउंड बॉक्स बजाने की शिकायत पर विश्रामपुर पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया। ग्राम तलवापारा में बिना अनुमति के धूम मचाने वालों के खिलाफ साउंड बॉक्स व एम्पलीफायर जब्त कर कोलाहल अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद थाना प्रभारियों ने डीजे संचालकों व गणमान्य नागरिकों की बैठकें कर हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया था साथ ही साफ चेतावनी भी जारी किया गया था कि विधिवत अनुमति ले, तय समय तक ही बजाओ, निर्धारित साउंड में चलाए वरना सख्त कार्रवाई होगी इसी कड़ी में यह कार्रवाई किया गया है और आने वाले दिनों में कार्यवाही जारी रहेगी। 15-16 नवंबर की दरम्यानी रात विश्रामपुर पुलिस गश्त पर थी। तभी खबर लगी कि तलवापारा में तेज ध्वनि से साउंड बॉक्स बज रहा है, जिससे आमजन परेशान।पुलिस ने छापा मारा तो गुड्डू खुलेखीन देवांगन (46) और साउंड संचालक विशाल गुप्ता (22) रंगे हाथों पकड़े गए। दो साउंड बॉक्स व एक एम्पलीफायर जब्त कर धारा 4, 5, 15(1) कोलाहल अधिनियम के तहत केस दर्ज। सूरजपुर पुलिस की अपीलः नियम तोड़ो मत, अगर आपके क्षेत्र में चल रही गतिविधियां तों दें सूचना
सूरजपुर पुलिस ने आमजन से अपील की—डीजे बजाने से पहले अनुमति लें, तय वक्त तक ही उपयोग करें। बिना परमिशन या समय सीमा के बाद तेज ध्वनि करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479193999 पर दें। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।


Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply