Breaking News

अम्बिकापुर@सरगुजा में कड़ाके की ठंड,57 साल का रिकॉर्ड टूटा,शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

इस साल नवंबर में सरगुजा संभाग में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि ठंड ने पिछले 57 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूरे क्षेत्र में 10 दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। शनिवार की रात का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 6 डिग्री कम था। वहीं, मैनपाट और बलरामपुर जिले के सामरीपाट में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जा चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
शीतलहर ने तोड़ा 57 साल पुराना रिकॉर्डः नवंबर की शुरुआत से ही सरगुजा में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, और शनिवार की रात यह गिरावट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। सामान्य तौर पर नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस होता है,लेकिन इस बार यह 6.2 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि सरगुजा में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। उत्तर दिशा से आ रही शुष्क हवाओं की वजह से तापमान में यह गिरावट देखी जा रही है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
मैनपाट और सामरीपाट में स्थिति गंभीर : सरगुजा के मैनपाट और बलरामपुर जिले के सामरीपाट की स्थिति और भी गंभीर है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे जा चुका है। मैनपाट, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है, में इस वक्त बर्फीली हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इन क्षेत्रों में खासतौर पर सुबह और रात के समय ठंड इतनी बढ़ जाती है कि घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।


Share

Check Also

सूरजपुर@शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगते बच्चे, अधिकारी आखिर किस नींद में सोए हैं?

Share सूरजपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की घोर लापरवाही उजागर… बच्चे सड़क पर, …

Leave a Reply