Breaking News

अम्बिकापुर@32 टीमों की मौजूदगी में शुरू हुई राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,15 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।

सरगुजा जिले में आयोजित चौथी छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता 15 एवं 16 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय आयोजन में कुल 32 टीमों (बालक एवं बालिका वर्ग) ने भाग लिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, राजकुमार बंसल, विनोद हर्ष, रामकुमार सिंह, राजेश राठौर उपस्थित रहे। भारत सिंह सिसोदिया में कहां की सरगुजा की धरती ने हमेशा खेल प्रतिभाओं को जन्म दिया है। यहां आए सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें, यही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता होगी। पहले दिन का मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा और दर्शकों की उपस्थिति ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। कल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने कहा सरगुजा में यह प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व की बात है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को राज्य स्तरीय मंच पर अवसर मिल रहा है, जिससे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे। इस अवसर पर रजत सिंह सचिव नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरगुजा,सुनैना जायसवाल, खुशबू गुप्ता,प्रिया जायसवाल,प्रियंका, प्रज्ञा मिश्रा,आकाश गुप्ता, रागिनी, स्नेहा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@कांग्रेस ने किया कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने का विरोध

Share दीपक बैज ने कहा…जल्द ही हमारे नेता धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने निकलेंगे …

Leave a Reply