नई दिल्ली,27 अक्टूबर 2025। दिल्ली के गांधी विहार में कुछ हफ्ते पहले लगी एक आग के पीछे की कहानी ने पुलिस को भी चौंका दिया। जो घटना पहले गैस लीक हादसा मानी जा रही थी, वह असल में एक सुनियोजित हत्या निकली। इस हत्याकांड की साजिश रचने वाली कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि 21 वर्षीय फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान थी वही लड़की जो अपराधों को वैज्ञानिक नजरिए से समझने का दावा करती थी।
‘परफेक्ट मर्डर’ का प्लान बना क्राइम वेब सीरीज़ देखकर
पुलिस जांच में सामने आया कि अमृता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप (27, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर) और दोस्त संदीप कुमार (29, स्स्ष्ट अभ्यर्थी) के साथ मिलकर अपने प्रेमी रामकेश मीना (32, पीएससी अभ्यर्थी) की हत्या की साजिश रची थी। रामकेश गांधी विहार में किराये के कमरे में रहता था। 5-6 अक्टूबर की रात तीनों ने पहले उसका गला दबाकर और डंडे से पीटकर मार डाला, फिर शव पर घी, तेल और वाइन डालकर आग लगा दी ताकि हादसे जैसा लगे। सुमित ने एलपीजी सिलेंडर का नॉब खोलकर गैस फैलायी और आग लगाई। फॉरेंसिक की जानकारी रखने वाली अमृता ने सबूत मिटाने के लिए दरवाजे की जाली हटाकर अंदर से लॉक लगा दिया। कुछ देर बाद जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी और सबको यह गैस ब्लास्ट लगा। 6 अक्टूबर की सुबह दमकल कर्मियों को चौथी मंजिल पर झुलसा हुआ शव मिला। शुरू में यह हादसा समझा गया, लेकिन कमरे में बिखरी चीज़ें और जलने का पैटर्न देखकर पुलिस को शक हुआ। फुटेज की जांच में दिखा कि रात 2ः20 बजे दो लोग बिल्डिंग में दाखिल हुए और कुछ देर बाद एक बाहर निकला। करीब 2ः57 बजे एक लड़की बाद में जिसकी पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई अपने साथी के साथ बिल्डिंग से बाहर जाती दिखी।मोबाइल डेटा से पुष्टि हुई कि उसी रात अमृता की लोकेशन गांधी विहार के आसपास थी। तकनीकी सबूतों ने उसे मुख्य आरोपी बना दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur