तेजस्वी बोले…नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में गए,हमारी सरकार वक्फ बिल कूड़े में फेंकेगी
नई दिल्ली,26 अक्टूबर 2025। बिहार चुनाव में एनडीए और ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र. गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा… नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में चले गए। तेजस्वी बोले… बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वह नीतीश कुमार हैं। हम लोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। सत्ता में आने पर हमारी सरकार मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ लाए गए वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देगी। इससे पहले पटना में भी तेजस्वी ने पंचायत प्रतिनिधियों,क्कष्ठस् डीलर, नाई, कुम्हार,लोहार समाज के लोगों के लिए भी कई घोषणाएं की। तेजस्वी ने वादा किया कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। इधर, शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे अनंत सिंह का मंच टूट गया। अनंत सिंह समेत मंच पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर पड़े। अनंत जदयू की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मखाना बोर्ड जैसी व्यवस्थाओं की स्थापना करके प्रधानमंत्री ने बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। बिहार सरकार ने भारत सरकार की इथेनॉल नीति को लागू किया है। बिहार में नए प्रकार के औद्योगीकरण की शुरुआत हुई है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मुसलमान भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष को मजबूत करने पर मजबूर हैं। भारत की जिम्मेदारी है कि मुसलमान जिस मजबूती से उनके साथ खड़े हैं, उसका सम्मान करे। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी मुसलमान को उपमुख्यमंत्री जरूर बनना चाहिए। उनके पास 19प्रतिशत वोट हैं। इसे कैसे नज़र-अंदाज़ किया जा सकता है? गृह मंत्री अमित शाह की रैली पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि अमित शाह ने बिहार के लोगों को जंगल राज पार्ट 2का समर्थन करने वालों से सावधान रहने की चेतावनी दी है।
तेजस्वी यादव के बयानों पर चिराग
पासवना बोले… उन्होंने बिहार बर्बाद किया
तेजस्वी यादव के बयानों पर चिराग पासवान बोले… 15सालों में जिस तरह से आपने,आपके परिवार ने और आपकी सरकार ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है,यही वजह है कि बिहार ने आपको कभी नहीं चुना। लेकिन हां,अगर आप किसी जुगाड़ से सरकार बना लेते हैं और समर्थन जुटा लेते हैं,तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि जनता ने आपको कभी दूसरा मौका नहीं दिया। 2020में जब उन्होंने कहा कि वे बड़ी पार्टी हैं,तो ऐसा इसलिए था क्योंकि एनडीए में एकता नहीं थी। हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur