Breaking News

इटानगर@उल्फा (आई) का कैडर गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share


इटानगर,26 अक्टूबर 2025। अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में रविवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई)के एक कैडर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान अनुपम दोहोतिया उर्फ थाउसेन आसोम के रूप में हुई है, जो असम के तिनसुकिया जिले के बारेकुरी का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार उल्फा (आई) कैडर बीते 17 अक्टूबर को असम के तिनसुकिया जिलांतर्गत काकोपाथर सेना शिविर पर हुए उल्फा(आई)के हालिया हमले में शामिल प्रमुख कैडरों में से एक है। सुरक्षा बलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया,जिसमें मुख्य रूप से एक एमक्यू राइफल,151 राउंड जि़ंदा कारतूस,एक बोतल ग्रेनेड, एक राइफल ग्रेनेड शामिल है। गिरफ्तार किए गए उग्रवादी से अभी नामसाई पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इलाके में उग्रवादी संगठन के संभावित लिंक और भविष्य की योजनाओं का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने इस अभियान को असम-अरुणाचल सीमा पर उग्रवादी गतिविधि को रोकने को लेकर चल रही कोशिशों में एक रणनीतिक सफलता बताया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड

Share आनंद विहार में एक्यूआई 430 दर्ज…कई इलाके में छाई स्मॉग की मोटी चादर नई …

Leave a Reply