बलरामपुर@आरोपी ने प्रधान मंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर अपने फेसबुक आईडी पर किया था वायरल

Share


-संवाददाता-
बलरामपुर,25 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
मामले के संबंध में बताया गया कि आरोपी ईश्वरी प्रसाद पिता स्वर्गीय राजकुमार टंडन जाती सूर्यवंशी निवासी जांजगीर चांपा जिला जांजगीर(छग) को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद कर अपराध क्रमांक 152/2025, धारा -296, 352, 353(1), 363(1), (353) बीएनएस. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल। जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय प्रताप सिंह पिता श्री राजमोहन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बडकीमहरी के द्वारा थाना कोतवाली उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.10.2025 के 9-10 बजे वेजीपी कार्यालय बलरामपुर में बैठकर अपने साथियों के साथ पार्टी से संबंधित चर्चा कर रहे थे उसी समय फेस बुक आईडी से ईश्वरी प्रसाद टंडन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में अत्यत ही अपमानजनक अभद्र एवं असंवेदनशील भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से गाली गलौज की गई है। शासकीय कर्मचारी होते हुए इस प्रकार का व्यवहार न केवल आचार संहिता का उल्लघंन है बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य भी है ऐसे व्यक्ति का आचारण सामाजिक सौहार्द एवं सार्वजनिक शिष्टाचार के खिलाफ है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी को थाना तलब कर कथन लिया गया, कथन में आरोपी द्वारा उपरोक्त जुर्म कर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply