आगरा@इंजीनियर ने कार से 8 को रौंदा,5 की मौत

Share


आगरा में डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी,फिर भागने में 4 को और मार डाला


आगरा,25 अक्टूबर 2025 । आगरा में एक इंजीनियर की बेकाबू कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं,जिनमें से 2की हालत गंभीर है। हादसा शुक्रवार रात न्यू आगरा थाने से कुछ दूरी पर नगला पुरी में हुआ। हादसे वाली जगह के नजदीक पुलिस चेकिंग कर रही थी। यह देखकर कार चला रहा अंशुल घबरा गया। वहां से भागने के लिए उसने स्पीड बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर ली। उसने पहले डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंशुल फिर भी नहीं रुका। उसने 400 मीटर के दायरे में दो जगहों पर 7 और लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 लोगों की जान चली गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक अंशुल को पकड़ लिया और पीट दिया। भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ से अंशुल को बचाया और थाने लेकर आई। पुलिस ने बताया कि अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है। वह नोएडा में एरिक्सन कंपनी में इंजीनियर है।अंशुल शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। दिवाली की छुट्टियों में वह घर आया था।
लोगों का कहना है कि अंशुल नशे में था। गनीमत रही कि कार पलटने पर एयरबैग खुल गए, जिससे उसे चोट नहीं आई। हादसे में मृतक की पहचान कमल,भानु प्रताप,कृष,बंटेश और बबली के रूप में हुई। हादसे में बचे राहुल ने बताया कि वह सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी अचानक कार हवा में उड़ते हुए मेरे ऊपर गिरी। मैं करीब 10 मिनट तक कार के नीचे दबा रहा।


Share

Check Also

कर्नाटक@महिला भिखारी के पास लाखों रुपए कैश मिले,हर कोई हैरान

Share कर्नाटक,25 अक्टूबर 2025। मंगलौर में उस समय लोग दंग रह गए,जब एक महिला भिखारी …

Leave a Reply