-संवाददाता-
वाड्रफनगर,25 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कपड़े और श्रृंगार की दुकान से ताला तोड़कर चार हजार रुपए एवं तीन हजार का सामान चुराने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 197/2025 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत आरोपी रामसूरत यादव पिता स्वर्गीय राजेश्वर यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी बरतीकला, चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल। जानकारी के अनुसार दिनांक 24/10/25 को प्रार्थी सत्यनारायण चौरसिया पिता राम जन्म चौरसिया उम्र 31 वर्ष निवासी बरती कला चौकी वाड्राफनगर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 23.24/10/25 की दरमियानी रात शिवरी चौक स्थित इसके कपड़े और श्रृंगार की दुकान की शटर का ताला तोड़कर 4000 नगद एवं 3600 रुपए का सामान अज्ञात चोर द्वारा चुरा कर ले गए हैं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी वाड्राफनगर में अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 197/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस कायम कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की गई दौरान पताशाजी सूत्रों से पता चला कि बरतीकला निवासी रामसूरत यादव पिता स्वर्गीय राजेश्वर यादव उम्र 23 वर्ष के द्वारा चोरी किया गया है तथा चोरी किए गए नगद और सामान को अपने कमरे में छुपा कर रखा है।
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी से चोरी गया सामान बरामद कर आरोपी को दिनांक 25/10/25 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्राफनगर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur