अम्बिकापुर@ड्राइवर महासंघ का अनिश्चितकालीन महाबंद चक्काजाम,उग्र आंदोलन की चेतावनी

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,25 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने 25 अक्टूबर से ड्राइवर सुरक्षा कानून, शराबबंदी और वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए महाबंद चक्काजाम की शुरुआत कर दी है। महासंघ से जुड़े करीब 100 ड्राइवरों ने शहर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में शराब बंदी नहीं होगी, तब तक ड्राइवरों का जीवन असुरक्षित रहेगा। महाबंद के पहले दिन स्थानीय स्तर पर चक्काजाम का ज्यादा असर नहीं देखा गया। यात्री बसें पूर्ववत चल रही थीं और यात्री बिना किसी रुकावट के यात्रा कर रहे थे। महासंघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पहले दिन के कारण ड्राइवरों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाला जा रहा है,ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। हालांकि,महासंघ ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती रही तो वे उग्र आंदोलन की ओर बढ़ सकते हैं। महासंघ के जिला प्रभारी मो. अशफाक अंसारी ने बताया कि वे छह महीनों से अपनी मांगों के समर्थन में सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बार्डर क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है,जिससे आवागमन बंद हो गया है। इसके बावजूद, सरगुजा जिले में ड्राइवरों को समझाया जा रहा है,लेकिन अगर बात नहीं बनी तो यहां भी सडक जाम किया जाएगा। महासंघ का कहना है कि जब तक ड्राइवर सुरक्षा कानून लागू नहीं होगा, तब तक उनका महाबंद चक्काजाम जारी रहेगा। ड्राइवरों का कहना है कि सुरक्षित ड्राइवर,सुरक्षित परिवहन की पहचान बनते हैं, और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
उनका यह भी कहना है कि ड्राइवर भी इज्जत और हक का हकदार है,और वे अपनी जान की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महासंघ ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस आंदोलन का उद्देश्य ड्राइवरों की सुरक्षा और उनके परिवारों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठवाना है।


Share

Check Also

बिलासपुर@बिलासपुर में जवाली नाले पर चला बुलडोजर

Share अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर कार्रवाई नहींबिलासपुर,25 अक्टूबर 2025। बिलासपुर में नगर निगम ने दिवाली …

Leave a Reply